टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन... सूर्या हुए चोटिल, इस टूर्नामेंट से होंगे बाहर!

1 Sep 2024

Credit: Getty/BCCI

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद से भारतीय खिलाड़ी ब्रेक पर हैं. भारतीय टीम को अब 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. 

इससे पहले 5 सितंबर से घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी भी होनी है. दलीप ट्रॉफी में सूर्यकुमार यादव को भी भाग लेना है, लेकिन उससे पहले वो चोटिल हो गए हैं.

सूर्यकुमार को बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान लेग स्लिप पर फील्डिंग करते समय अंगूठे में चोट लग गई थी. सूर्या फिलहाल एनसीए में इलाज करा रहे हैं. 

दलीप ट्रॉफी के शुरू होने में अब पांच दिन से भी कम का समय बचा है. ऐसे में सूर्यकुमार का दलीप ट्रॉफी में खेलना मुश्किल है.

सूर्यकुमार के पास दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके टेस्ट टीम में फिर से जगह बनाने का सुनहरा मौका था. लेकिन उनका ये सपना अब टूट सकता है. 

सूर्या सिर्फ अपने करियर में सिर्फ एक टेस्ट खेल सके हैं और वह लंबे समय से टेस्ट टीम से बाहर हैं. सूर्या ने फरवरी 2023 में नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, जहां वह सिर्फ 8 रन बना सके.

सू्र्या की इंजरी ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद तीन टी20 मैच भी खेलने हैं. 

टी20 सीरीज में सूर्यकुमार का रोल काफी अहम रहेगा. सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की थी.