'सूर्या तो गली क्रिकेट खेल रहा...', बैटिंग देख दिग्गज के उड़े होश!

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media

दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर सूर्यकुमार यादव की बैटिंग देख काफी प्रभावित नजर आए.

गावस्कर ने कहा- सूर्या जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे तो ऐसा लगा कि वह मानो गली क्रिकेट खेल रहे हों.

सूर्या ने आरसीबी के खिलाफ 9 मई को खेले गए मैच में 35 गेंदों में 83 रन बनाए थे.

अपनी पारी के दौरान उन्होंने मैदान के चारों तरफ खुलकर शॉट खेले. सूर्या ने अपनी पारी में सात चौके और छह छक्के जड़े.

सूर्या की पारी की बदौलत मुंबई ने 21 गेंदें शेष रहते ही 200 रनों का लक्ष्य हासिल कर दिया.

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘वह गेंदबाजों को अपने इशारों पर नचा रहा था. वह इस तरह से बल्लेबाजी करता है तो आपको गली क्रिकेट की याद आती है. लगातार अभ्यास और कड़ी मेहनत से उसके खेल में काफी निखार आ गया है.’

उन्होंने कहा, ‘बल्ले की ग्रिप पर उसका नीचे रहने वाला हाथ बहुत मजबूत है, वह इसका बड़े अच्छे तरीके से उपयोग करता है. आरसीबी के खिलाफ उसने पहले लॉन्ग ऑन और लॉन्ग ऑफ पर शॉट जमाए और फिर मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए.’

सूर्या ने इस आईपीएल में  11 मैच खेले हैं और 34.18 के एवरेज और 186.14 के स्ट्राइक रेट से 376 रन बनाए हैं.