वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम की हालत खराब हो गई है.
पहला मैच गंवाने के बाद दूसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम को 2 विकेट से हार झेलनी पड़ी.
सबसे बड़ी बात रही है कि स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का दोनों मैचों में बल्ला खामोश ही रहा है.
सूर्या दोनों मैचों में 21 और 1 रन ही बना सके. ऐसे में उनके लिए खतरे की घंटी बजती दिख रही है. एक मैच में सूर्या ने संजू सैमसन की जर्सी पहनी थी.
सूर्या ने आखिरी बार इसी साल 7 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ टी20 में नाबाद 112 रनों की पारी खेली थी.
उस पारी के बाद से ही अब तक सूर्या 16 इंटरनेशनल पारियों (टेस्ट, वनडे, टी20) में एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके.
बड़ी बात यह भी है इन 16 पारियों के दौरान सूर्या सिर्फ 3 बार ही 30 या उससे ज्यादा रन बना सके हैं.
इसी साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप होना है. यदि ऐसा ही प्रदर्शन चलता रहा तो सूर्या इससे बाहर हो सकते हैं.