टी20 कप्तान बनते ही सूर्या के बल्ले को लगी नजर... आंकड़े हैं डरावने

25 JAN 2025

Credit: Getty/BCCI/PTI

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता टी20 में सात विकेट से जीत हासिल की थी.

इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. सूर्या खाता भी नहीं खोल पाए.

सूर्या को तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने विकेट के पीछे फिल साल्ट के हाथों कैच आउट कराया.

देखा जाए तो सूर्या कप्तानी में तो जलवा बिखेर रहे हैं, लेकिन बल्ले से उनका हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है.

टी20 में फुलटाइम कप्तान बनने के बाद सूर्या 11 मैचों में 23 की औसत से केवल 230 रन बना सके हैं. इस दौरान वो दो अर्धशतक जड़ने में सफल रहे.

सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल श्रीलंका दौरे के जरिए टी20 में भारत के फुलटाइम कप्तान की जिम्मेदारी संभाली थी.

सूर्या का ओवर ओवरऑल टी20I करियर बेहतरीन रहा है. सूर्या ने भारत के लिए 79 टी20 इंटरनेशनल में 40.15 की औसत से 2570 रन बनाए हैं.

इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 21 अर्धशतक निकले. भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सूर्या से ज्यादा रन विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बनाए.

सूर्या बतौर कप्तान काफी शानदार रहे हैं और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम अब तक एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है.