टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया के सुपरस्टार सूर्यकुमार यादव छाए हुए हैं.
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 112 रनों की पारी खेली.
टी-20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव अभी तक 3 शतक जड़ चुके हैं.
सूर्यकुमार यादव सिर्फ 875 बॉल में 1500 रन बना चुके हैं, जो सबसे तेज़ रिकॉर्ड है.
32 साल के सूर्यकुमार यादव ने 2021 में भारत के लिए टी-20 में डेब्यू किया था.
सूर्यकुमार यादव ने करीब एक दशक घरेलू क्रिकेट खेला, फिर टीम इंडिया में आए.
सूर्यकुमार यादव का जन्म 14 सितंबर, 1990 को मुंबई में हुआ था.
सूर्या के पिता अशोक यादव BARC में एक इंजीनियर हैं, माता सपना यादव हाउस वाइफ हैं.
सूर्यकुमार यादव ने 10 साल की उम्र में मुंबई में क्रिकेट कैंप ज्वाइन कर लिया था.
सूर्यकुमार को मौजूदा वक्त में सबसे बेहतरीन टी-20 प्लेयर माना जाता है, वह रैंकिंग में भी नंबर-1 प्लेयर हैं.
सूर्यकुमार यादव की पत्नी का नाम देविशा शेट्टी है, दोनों ने 2016 में शादी की थी.