अश्व‍िन ने जड़ा शतक तो सूर्या ने मांगी माफी, जडेजा की 'तलवार' पर कही ये बात 

20 SEP 2024 

Credit: BCCI, AP, Getty

भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (19 सितंबर) से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शुरू हुआ. 

पहले दिन भारतीय टीम ने का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 339 रन बना लिए हैं. हसन महमूद 4 विकेट के साथ बांग्लादेश के सफल गेंदबाज रहे. 

वहीं भारत की ओर से ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन 102 रन और रवींद्र जडेजा 86 रन बनाकर नाबाद रहे. 

जडेजा और अश्व‍िन की बल्लेबाजी देखकर भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव गदगद हो गए. उन्होंने दोनों के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की. 

सूर्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ल‍िखा- माफ करना एश (अश्व‍िन) भाई, बहुत बड़े प्लेयर हो यार...लेकिन? 

फ‍िर जडेजा के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में सूर्या ने लि‍खा- चीते की चाल, बाज की नजर और जड्डू भाई की तलवार पर कभी संदेह  नहीं करते... कभी भी मात दे सकती है. 

ध्यान रहे सूर्यकुमार यादव महज 1 टेस्ट मैच 2023 में नागपुर में ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ खेले थे, जहां उन्होंने 8 रन बनाए थे. वह इस फॉर्मेट से लंबे अर्से से बाहर हैं. 

सूर्यकुमार यादव फ‍िलहाल दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में फ‍िलहाल इंड‍िया टीम की ओर से खेल रहे हैं. 

इसी साल अगस्त में सूर्या ने कहा था कि वह चाहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में दोबारा  टीम इंड‍िया का प्रत‍िन‍िध‍ित्व करें. 

सूर्या ने 82 प्रथम श्रेणी मैचों में 43.62 की औसत से 5628 रन बनाए हैं, जिनमें 14 शतक शामिल हैं.