इंदौर और अहमदाबाद टेस्ट के बीच एक लंबा ब्रेक रहा, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों को घर जाने को मिला.
टेस्ट टीम का हिस्सा सूर्यकुमार यादव भी इन दिनों ब्रेक पर हैं और मस्ती करते दिखाई दिए.
सूर्यकुमार यादव मुंबई की सड़कों पर क्रिकेट खेलते नज़र आए, इस दौरान उन्होंने मज़ेदार शॉट भी लगाए.
सूर्यकुमार यादव ने गलियों में फैन्स के सामने सुपला शॉट जड़ा, जो रिवर्स स्कूप की तरह होता है.
मुंबई इंडियंस ने सूर्या का यह वीडियो शेयर किया है, जो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है.
बता दें कि भारत को अभी वनडे सीरीज भी खेलनी है, ऐसे में फैन्स को सूर्या का जलवा देखने को मिल सकता है.