किसी सपने से कम नहीं... T20 कप्तान बनकर सूर्या ने दिया ये पहला रिएक्शन

20 JUL 2024

Credit: PTI, Getty, BCCI, AP

सूर्यकुमार यादव श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम के कप्तान बनाए गए हैं.

कप्तान बनने के बाद सूर्या का रिएक्शन आया और इंस्टाग्राम पोस्ट में इसे लेकर खुशी व्यक्त की. 

सूर्या ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए ल‍िखा- पिछले कुछ सप्ताह किसी सपने से कम नहीं रहे. 

33 वर्षीय बल्लेबाज को रोहित शर्मा की जगह भारत की टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. उन्हें हार्दिक पंड्या पर तरजीह दी गई. 

इंस्टाग्राम पर सूर्यकुमार यादव ने लिखा, ‘आपसे मिले प्यार, समर्थन और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.' 

पिछले कुछ सप्ताह किसी सपने से कम नहीं रहे और मैं वास्तव में इसके लिए आभारी हूं. 

सूर्या ने इस पोस्ट में आगे ल‍िखा,‘देश के लिए खेलना सबसे खास अहसास है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगा.' 

सूर्यकुमार यही नहीं रुके और लिखा- यह नई भूमिका अपने साथ ढेर सारी जिम्मेदारी, उत्साह और जोश लेकर आई है 

मुझे उम्मीद है कि आगे भी आपका समर्थन और आशीर्वाद मिलता रहेगा. सारी प्रसिद्धि ईश्वर तक पहुंचती है, ईश्वर महान हैं. 

सूर्यकुमार टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी थे. सूर्या ने वर्ल्ड कप के 8 मैचों में 199 रन 28.42 के एवरेज और 135.37 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे.