भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला चेन्नई में आयोजित हुआ.
PIC: Gettyइस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन एक बार फिर वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए.
सूर्या को एश्टन एगर ने एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर दिया. सूर्या आउट होने के बाद काफी हताश दिखे.
सूर्यकुमार यादव इससे पहले मुंबई और विशाखापट्टनम में आयोजित मैच में भी पहली ही गेंद पर चलते बने थे.
सूर्या दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं जो तीन मैचों की वनडे सीरीज में तीनों ही बार डक पर चलते बने.
सूर्या ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज हैं जो वनडे इंटरनेशनल में लगातार तीन बार गोल्डन डक पर चलते बने.
सूर्या से पहले सचिन, अनिल कुंबले, जहीर खान, जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा लगातार तीन वनडे मैचों में शून्य पर आउट हुए थे, हालांकि इन सभी ने लगातार तीन गोल्डन डक नहीं बनाया था.