'सूर्या-तिलक में क्या है', संजू सैमसन कोसों आगे, फिर भी रिजर्व प्लेयर! 

'सूर्या-तिलक में क्या है', संजू सैमसन कोसों आगे, फिर भी रिजर्व प्लेयर! 

Aajtak.in

22 अगस्त 2023

Credit: Social Media/Getty

 एश‍िया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. टीम में 17 ख‍िलाड़‍ियों को जगह मिली है. 

रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम में केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. 

इस टीम में संजू सैमसन ट्रैवल‍िंग रिजर्व के तौर पर शामिल किए गए हैं. इस पर सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं. 

कुछ यूजर्स ने माना कि तिलक वर्मा ने वनडे में डेब्यू नहीं किया है. फिर भी उनको वर्ल्ड कप से पहले टीम में जग‍ह मिल गई. 

वहीं सोशल मीडिया पर यह भी सवाल उठा कि सूर्यकुमार यादव का वनडे एवरेज 24.33 है, फिर भी वो टीम में जगह बनाने में सफल रहे. 

संजू सैमसन एश‍िया कप के लिए ईशान किशन और केएल राहुल के बाद टीम में विकेटकीपर के तौर पर हैं. 

सैमसन को लेकर सोशल मीडिया फैन्स ने पक्षपात का आरोप लगाया और कहा कि टीम में फेवर‍िटज्म चल रहा है. 

वहीं केएल राहुल को लेकर चर्चा है क‍ि वो पूरी तरह फ‍िट नहीं हैं. इसी वजह से संजू टीम में र‍िजर्व प्लेयर के तौर पर शाामिल हैं.