भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेला गया.
इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में विकेटकीपर संजू सैमसन को जगह नहीं मिली. प्लेइंग-11 से बाहर रहने के बावजूद सैमसन सुर्खियों में रहे.
दरअसल, जब सूर्यकुमार यादव फील्डिंग करने उतरे तो उन्होंने संजू सैमसन की जर्सी पहन रखी थी. बाद में वह बैटिंग के दौरान भी संजू की जर्सी पहने नजर आए.
इसे लेकर फैन्स ने मजेदार कमेंट किए. एक फैन ने मजाकिया लहजे में कहा कि नाराजगी दूर करने के लिए टीम मैनेजमेंट ने सूर्या को सैमसन की जर्सी पहना दी है.
कुछ फैन्स का मानना था कि सूर्या ने संजू सैमसन की जर्सी पहनकर बड़ा दिल दिखाया है.
संजू सैमसन के ऊपर पहले वनडे मुकाबले में विकेटकीपर ईशान किशन को तरजीह दी गई.
इस मुकाबले में भारत की ओर से मुकेश कुमार ने भी भाग लिया, जो उनका वनडे में डेब्यू मैच रहा.