मैच से पहले सूर्या की पत्नी करती हैं ये काम, मिलती है सफलता
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप 2022 में धमाल मचा रहे हैं
टी20 रैंकिंग के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्या ने इस टूर्नामेंट में अब तक उन्होंने पांच मैचों में तीन फिफ्टी जमाई है.
फैन्स यह जानने को भी उत्सुक होंगे कि आखिर सूर्यकुमार यादव का गेम प्लान कैसा रहता होगा
सूर्या मैच से पहले दो नियम फॉलो करते हैं. एक उनका खुदका है, जबकि दूसरा उनकी पत्नी फॉलो करती हैं.
सूर्या की पत्नी देविशा हर मैच से पहले उनका फोन ले लेती हैं. इससे सूर्या पर गैर-जरूरी दबाव नहीं होता है.
इसी से सूर्या गेम प्लान के तहत एक अलग ही मेंटल जोन में होते हैं और लगातार ऐसी पारियां खेल पाते हैं.
हाल ही में सूर्या ने बताया था कि वह मैच से एक दिन पहले छुट्टी ले लेते हैं और पत्नी के साथ समय बिताते हैं
सूर्या ने कहा था- जितनी प्रैक्टिस करनी हो, वह दो दिन पहले ही कर लेता हूं. यह नियम 4 सालों से जारी है
सूर्यकुमार ने कहा- देविशा ने कहा है कि मुझे वैसे ही रहना चाहिए, जैसा मैं था. चाहे मैं अच्छा करूं या नहीं.
सूर्यकुमार ने इस टी20 वर्ल्ड कप में 225 रन जड़े हैं. इन दोनों ने ही अब तक बराबर 3-3 फिफ्टी जमाई हैं.