2 AUG 2024
Credit: PTI, AP
पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस (50m Rifle 3 Positions Men's Final Results) में स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.
1 अगस्त को जब कुसाले ब्रॉन्ज मेडल जीते तो पहली बार किसी भारतीय शूटर ने ओलंपिक के इस इवेंट यानी 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में पदक जीता.
कुसाले ने इसके साथ ही भारत को इस ओलंपिक में तीसरा मेडल दिलाया. खास बात यह रही कि भारत के तीनों ही मेडल इस ओलंपिक में शूटिंग में ही आए हैं.
वैसे कुसाले की कहानी महेंद्र सिंह धोनी की तरह है. कुसाले भारतीय रेलवे में टिकट कलेक्टर (TC) हैं. लेकिन उनको अब TC पद से प्रमोशन मिला है.
स्वप्निल कुसाले को अब ओएसडी स्पोर्ट्स के पद पर पदोन्नत किया गया है. इसे लेकर भारतीय रेलवे की ओर से एक ऑर्डर जारी किया गया.
महाराष्ट्र के कोल्हापुर के कंबलवाड़ी गांव से ताल्लुक रखने वाले 29 वर्ष के कुसाले 2012 से अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में खेल रहे हैं, लेकिन ओलंपिक पदार्पण के लिए उन्हें 12 साल इंतजार करना पड़ा.
कुसाले 2015 से मध्य रेलवे में काम करते हैं. उनके पिता और भाई जिला स्कूल में शिक्षक हैं और मां गांव की सरपंच हैं.
शूटिंग में भारत के पदकवीर (ओलंपिक) 1. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ रजत पदक: एथेंस (2004) 2. अभिनव बिंद्रा स्वर्ण पदक, बीजिंग ओलंपिक (2008) 3. गगन नारंग कांस्य पदक: लंदन ओलंपिक (2012)
4. विजय कुमार रजत पदक: लंदन ओलंपिक (2012) 5. मनु भाकर कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024) 6.मनु भाकर- सरबजोत सिंह कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024) 7.स्वप्निल कुसाले कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024)