ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी-20 वर्ल्डकप जीता है, फाइनल जीतकर टीम ने जमकर जश्न मनाया.
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्डकप जीतने के बाद ड्रेसिंग रुम में अनोखे तरीके से जश्न मनाया.
सभी खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रुम में एक-दूसरे पर शैंपेन फेंकी, तो जूते के अंदर बीयर डालकर पी.
मैथ्यू वेड से लेकर कप्तान एरोन फिंच, स्टोइनिस समेत अन्य सभी प्लेयर ऐसा करते नज़र आए.
एडम जैंपा, रिचर्डसन, स्टार्क समेत अन्य कई खिलाड़ी गानों की धुन पर झूमते नज़र आए.
सभी ने एक दूसरे के साथ फोटो क्लिक करवाईं और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कीं.
कप्तान एरोन फिंच टी-20 में अपनी टीम को खिताब दिलाने वाले पहले कंगारू कप्तान हैं.
टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग की थी और 172 रन बनाए थे.
ऑस्ट्रेलिया ने 19वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की.
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श सबसे बड़े हीरो साबित हुए, जिन्होंने 50 बॉल में 77 रनों की पारी खेली.