23 June 2024
Credit: ICC/Getty/Star Sports/Instagram
अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हरा दिया.
अफगानिस्तान टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पहली जीत रही.
इससे पहले दोनों देशों के बीच चार वनडे के अलावा एक टी20 मैच खेला गया था, जिसमें कंगारू टीम ने बाजी मारी थी.
ऑस्ट्रेलिया पर मिली इस ऐतिहासिक जीत को अफगानी खिलाड़ी जमकर सेलिब्रेट कर रहे हैं.
अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने टीम बस से एक वीडियो शेयर किया है. इसमें खिलाड़ी 'चैम्पियन' गाने पर डांस कर रहे हैं.
बता दें कि साल 2016 में ड्वेन ब्रावो ने 'चैम्पियन' नाम से एक एलबम रिलीज की थी, जो काफी पॉपुलर हुई थी.
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ड्वेन ब्रावो मौजूदा वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान टीम के गेंदबाजी सलाहकार हैं. अफगानिस्तान की सफलता में उनका भी अहम रोल रहा.
अफगानी खिलाड़ियों में जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में भी धांसू जश्न मनाया. इससे जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है.