21 June 2024
Credit: Getty/ICC
ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के एक मुकाबले में बांग्लादेश को डीएलएस नियम के तहत 28 रनों से हरा दिया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ ही एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया.
ऑस्ट्रेलिया ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसने टी20 वर्ल्ड कप में लगातार 8 मैच जीते हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत और इंग्लैंड का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में लगातार सात-सात मैच जीते थे.
ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा वर्ल्ड कप में लगातार 5 मैच जीते हैं, वहीं 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में उसने लगातार तीन जीत के साथ अभियान का अंत किया था.
टी20 विश्व कप में लगातार जीत 8*- ऑस्ट्रेलिया (2022-2024) 7- इंग्लैंड (2010-2012) 7- भारत (2012-2014) 6- ऑस्ट्रेलिया (2010) 6- श्रीलंका (2009) 6- भारत (2007-2009)
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में पैट कमिंस ने हैट्रिक ली. कमिंस टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले सातवें गेंदबाज हैं.