16 June 2024
Credit: Getty/ICC/AP
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हरा दिया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के चलते इंग्लैंड सुपर 8 में पहुंच गया. वहीं स्कॉटलैंड का पत्ता कट गया. ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया पहले ही सुपर 8 में पहुंच चुका था.
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भले ही जीत हासिल की, मगर उसकी ग्राउंड फील्डिंग औसत दर्जे की रही.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कुल छह कैच टपकाए. टी20 वर्ल्ड कप मैच में पहली बार किसी टीम ने इतने कैच छोड़े हैं.
कप्तान मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा तीन कैच टपकाए. वहीं मैथ्यू वेड, एडम जाम्पा और ट्रेविस हेड ने भी एक-एक चांस गंवाया.
मुकाबले में स्कॉटलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 180 रन बनाए थे.
जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19.4 ओवरों में पांच विकेट पर 186 रन बनाकर मैच जीत लिया.