17 June 2024
Credit: Getty/ICC
पाकिस्तान टीम ने आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के साथ विदाई ली.
अपने आखिरी ग्रुप मैच में पाकिस्तान ने आयरलैंड को 3 विकेट से हराया. आयरलैंड भी पहले ही सुपर 8 से बाहर हो चुका था.
आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम की जीत में कप्तान बाबर आजम की अहम भूमिका रही.
बाबर ने 34 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 32 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे.
इस दौरान बाबर ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया. बाबर अब टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं.
बाबर आजम ने इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ दिया.
बाबर ने टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान 17 पारियों में 549 रन बनाए हैं. वहीं एमएस धोनी ने बतौर कप्तान 29 पारियों में 529 रन बनाए थे.
T20 WC में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन: 549- बाबर आजम (17 पारी)* 529- महेंद्र सिंह धोनी (29 पारी) 527- केन विलियमसन (19 पारी) 360- महेला जयवर्धने (11 पारी) 352- ग्रीम स्मिथ (16 पारी)