17 June 2024
Credit: Getty/ICC
बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में जगह बना ली.
अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने नेपाल को 21 रनों से हरा दिया.
मुकाबले में खिलाड़ी आपा-खोते भी नजर आए. बांग्लादेशी गेंदबाज तंजीम हसन साकिब और नेपाली कप्तान रोहित पौडेल के बीच खूब तनातनी देखने को मिली.
पूरा वाकया नेपाल की पारी में तीसरे ओवर की आखिरी गेंद के बाद हुआ. उस ओवर में तंजीम ने बिना कोई रन दिए दो विकेट लिए थे.
आखिरी गेंद पर रोहित पौडेल ने डिफेंसिव शॉट खेला. इसके बाद तंजीम हसन साकिब नेपाली कप्तान रोहित पौडेल को कुछ कहते दिखे. फिर तंजीम ने रोहित को धक्का भी दिया.
मैदानी अंपायरों और बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने बीच-बचाव कर इस मामले को शांत कराया.
तंजीम हसन साकिब ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की. साकिब ने चार ओवरों में सात रन देकर चार विकेट चटकाए.