4 July 2024
Credit: BCCI
भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर बारबाडोस से स्वदेश आ चुकी है.
टीम इंडिया गुरुवार (4 जुलाई) को सुबह 6 बजे दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पहुंची. इसके बाद टीम इंडिया दिल्ली के ITC मौर्य होटल पहुंची.
वहीं टीम इंडिया का BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने वो वीडियो भी शेयर किया, जिसमें टीम इंडिया का बारबाडोस से दिल्ली तक का सफर दिखाया गया.
वीडियो में रोहित शर्मा काफी जोश में दिखे, वहीं विराट कोहली टी20 ट्रॉफी को देखकर बेहद इमोशनल दिखे.
इस वीडियो में जसप्रीत बुमराह अपने बेटे अंगद के साथ दिखे, वहीं अर्शदीप सिंह भी हंसते हुए नजर आए.
वीडियो में मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल समेत टीम इंडिया के खिलाड़ी नजर आए. कुल मिलाकर खिलाड़ी जमकर जश्न मनाते दिखे.
भारत ने 29 जून 2024 को साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 7 रनों से हराया था, इस तरह भारतीय टीम इस फॉर्मेट में दूसरी बार चैम्पियन बनी.
ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में भारत ने इस जीत के जीत के साथ 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया.