अफगानी क्रिकेटर ने रचा इतिहास... T20 वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा

8 June  2024

Credit: Getty  Images/ICC

अफगानिस्तान ने आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया है.

गुयान के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रनों से करारी शिकस्त दी.

इस मुकाबले में अफगानिस्तान की जीत की हीरो तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी रहे.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने 3.2 ओवर में 17 रन देकर चार विकेट लिए.

फारूकी ने इससे पहले युगांडा के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया था और 9 रन देकर पांच विकेट झटके थे.

फारूकी ऐसे पहले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दो मैचों में चार या उससे ज्यादा विकेट चटकाए.

मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 159 रन बनाए. जवाब में कीवी टीम 15.2 ओवर्स में महज 75 रनों पर ढेर हो गई.