वर्ल्ड कप में चीयरलीडर बनीं एयरहोस्टेस, जमकर लगाए ठुमके,VIDEO

11 June 2024

Credit: ICC/PTI/BCCI

टी20 वर्ल्ड कप इस बार 2 जून से लेकर 29 जून तक यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है और लगातार दो मैच जीते हैं.

भारत ने पहले आयरलैंड को 8 विकेट से हराया. फिर उसने पाकिस्तान को छह रनों से मात दी.

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान स्टेडियम हाउसफुल था. मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है. 

वीडियो में एमिरेट्स एयरलाइन की एयरहोस्टेस दिख रहीं है. इन्हें टी20 वर्ल्ड कप के एंथम सॉन्ग 'आउट ऑफ दिस वर्ल्ड' पर झूमते देखा जा सकता है.

इस गाने को सीन पॉल और केस ने अपनी आवाज दी है. सॉन्ग में उसेन बोल्ट, क्रिस गेल जैसे स्टार खिलाड़ियों ने भी परफॉर्म किया था.

बता दें कि एमिरेट्स एयरलाइन काफी सालों से बतौर एयरलाइन प्रायोजक आईसीसी के साथ जुड़ी हुई है.

भारत ग्रुप-ए में चार अंकों के साथ टॉप पर है. अगर भारत यूएसए के खिलाफ 12 जून को होने वाले मुकाबले में जीत हासिल कर लेता है तो सुपर-8 में एंट्री ले लेगा.