'उम्र नहीं, फॉर्म देखना चाहिए,' कोहली-रोहित के टी20 फ्यूचर पर बोले गंभीर

10 DEC 2023

Credit: Getty Images/ICC

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब कुछ ही महीने रह गए हैं. टी20 वर्ल्ड कप जून के महीने में वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है.

इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा, ये सबसे बड़ा प्रश्न है. वहीं कोहली और रोहित क्या टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे, ये दूसरा बड़ा सवाल है.

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने भी कोहली-रोहित के टी20 फ्यूचर पर बड़ा बयान दिया है. गंभीर का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप में चयन का पैमाना फॉर्म होगा, उम्र नहीं.

गंभीर ने एएनआई से कहा, 'देखिए, यह सब फॉर्म पर निर्भर करता है. अच्छी बात यह है कि वर्ल्ड कप आईपीएल के बाद हो रहा है. विश्व कप के लिए आप उन खिलाड़ियों को लेना चाहते हैं जो वास्तव में अच्छी फॉर्म में हैं. अगर रोहित और विराट फॉर्म में हैं, तो उन्हें निश्चित रूप से विश्व कप के लिए चुना जाना चाहिए.'

गंभीर कहते हैं, 'मुझे लगता है कि अगर रोहित अच्छी फॉर्म में हैं, तो उन्हें टी20 विश्व कप में टीम का भी नेतृत्व करना चाहिए. जो भी अच्छी फॉर्म में नहीं है, उसे नहीं चुना जाना चाहिए.  कप्तानी एक जिम्मेदारी है. सबसे पहले आप खुद को एक खिलाड़ी के रूप में चुनें और फिर आपको कप्तान बनाया जाता है.'

गंभीर ने कहा, 'किसी खिलाड़ी के सेलेक्शन का पैमाना उम्र नहीं होना चाहिए, केवल फॉर्म ही मानदंड होना चाहिए. रिटायरमेंट खिलाड़ी का पर्सनल डिसीजन होता है, कोई भी किसी प्लेयर को संन्यास लेने के लिए मजबूर नहीं कर सकता.'

आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले भारत को 6 और टी20 मैच खेलने हैं. आईपीएल और ये छह टी20 मैच वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्शन के लिहाज से काफी अहम होंगे.

रोहित शर्मा और विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं है. दोनों को रेस्ट दिया गया है.