पाकिस्तान को गुटबाजी ले डूबी! बाबर-रिजवान पर भड़का ये क्रिकेटर

15 June 2024

Credit: Getty/ICC

ICC मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वह सुपर 8 में जगह नहीं बना सकी. 

पाकिस्तान के वर्ल्ड कप से जल्दी बाहर होने के लिए टीम के भीतर गुटबाजी और सीनियर खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान टीम में तीन गुट बन चुके हैं. एक का नेतृत्व कप्तान बाबर आजम कर रहे हैं.

वहीं दूसरे खेमे की अगुवाई शाहीन आफरीदी और तीसरे की मोहम्मद रिजवान कर रहे हैं.

पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद ने खराब प्रदर्शन के लिए कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को जिम्मेदार ठहराया है.

एक स्थानीय टीवी चैनल से बात करते हुए शहजाद ने कहा, 'बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के बाहर होने के लिए जिम्मेदार हैं. वे अपने रिकॉर्ड बनाने में व्यस्त थे और उन्होंने टीम को बर्बाद कर दिया.'

शहजाद ने कहा, 'बाबर आजम को फिर से कप्तान नियुक्त करना सबसे बड़ी गलती थी. हर हार के बाद वो यही बयान देते हैं कि हम सीख रहे हैं, लेकिन ये क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लायक नहीं हैं.'

अहमद शहजाद ने पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट मैचों में 40.91 की औसत से 982 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और चार अर्धशतक निकले.

शहजाद के नाम पर 81 वनडे इंटरनेशनल में 32.56 की औसत से 2605 रन दर्ज हैं, जिसमें छह शतक और 14 अर्धशतक शामिल रहे.

टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो शहजाद ने 59 मैचों में 25.80 की औसत से 1471 रन बनाए.