16 June 2024
Credit: Instagram/Getty
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है और वो सुपर 8 में पहुंच चुकी है.
इस टी20 वर्ल्ड कप में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी टीम इंडिया के लिए दमदार खेल दिखाया है.
हार्दिक पंड्या ने अब तक तीन मैचों में 9.28 के बेहतरीन एवरेज से 7 विकेट चटकाए हैं.
हार्दिक पंड्या हालिया दिनों में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं.
कहा जा रहा है कि हार्दिक और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बीच सब कुछ ठीक नहीं है.
कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि दोनों का तलाक हो सकता है. हालांकि आजतक इस बात की पुष्टि नहीं करता है.
अब हार्दिक पंड्या ने फादर्स डे (16 जून) के मौके पर एक खास वीडियो शेयर किया है. इसमें हार्दिक और उनके बेटे अगस्त्य के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग दिख रही है.
वीडियो के क्लिप पुराने हैं. हालांकि इस वीडियो मे हार्दिक की वाइफ नताशा नहीं दिखीं.
हार्दिक ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे जीवन में इतना प्यार और खुशी लाने के लिए धन्यवाद. मैं तुमसे पूरे दिल से प्यार करता हूं और हमेशा एक गर्वित पिता (Proud Father) रहूंगा.'
सर्बियाई मॉडल नताशा और हार्दिक पंड्या ने 13 फरवरी 2020 को कोर्ट-मैरिज की थी. इसके बाद दोनों ने 30 जुलाई 2020 को अपने पहले बच्चे अगस्त्य का स्वागत किया था.