12 June 2024
Getty, PTI, APF, Social Media
अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच ICC ने ताजा रैंकिंग जारी की.
बल्लेबाजों में आलोचनाएं झेल रहे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम एक पायदान की छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर आ गए हैं.
जबकि जोस बटलर 7 से 5वें नंबर पर आए. ट्रेविस हेड ने 6 और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 8 पायदान की छलांग लगाई. हेड 10वें और गुरबाज 12वें नंबर पर पहुंचे.
हालांकि सूर्यकुमार यादव अब भी टॉप पर काबिज हैं. उनकी 837 रेटिंग है. सूर्या के अलावा भारतीयों में यशस्वी जायसवाल (6) टॉप-10 में हैं.
जबकि ऑलराउंडर्स में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने 2 पायदान की छलांग लगाई और वो टॉप पर पहुंच गए हैं. दूसरे मार्कस स्टोइनिस ने 3 छलांग लगाई.
ऑलराउंडर्स की रैटिंग में हार्दिक पंड्या अकेले भारतीय हैं. वो एक पायदान की छलांग लगाकर 8वें नंबर पर पहुंचे हैं. अक्षर पटेल 17वें नंबर पर पहुंचे.
ऑलराउंडर्स की रैटिंग में हार्दिक पंड्या अकेले भारतीय हैं. वो एक पायदान की छलांग लगाकर 8वें नंबर पर पहुंचे हैं. अक्षर पटेल 17वें नंबर पर पहुंचे.