बुमराह ने रिजवान के होश और स्टम्प उड़ाए, याद आया ये पुराना मंजर, VIDEO

10 June 2024

Credit: BCCI/X/ICC

टी20 वर्ल्ड कप 2024  में भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ छह रनों से जीत हासिल की.

भारतीय टीम की जीत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का अहम रोल रहा. बुमराह ने चार ओवरों में 14 रन देकर तीन विकेट लिए.

बुमराह ने इस दौरान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद के विकेट लिए.

मोहम्मद रिजवान का विकेट खास था, जिन्हें बुमराह ने एक बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया.

रिजवान के आउट होने पर फैन्स को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का मंजर याद आ गया.

उस वर्ल्ड कप में बुमराह ने कुछ इसी अंदाज में मोहम्मद रिजवान को आउट किया था.

मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 19 ओवर्स में 119 रन बनाए.

जवाब में पाकिस्तानी टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन ही बना सकी.

मौजूदा वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी जीत रही. इससे पहले उसने आयरलैंड को भी आठ विकेट से हराया था.