11 June 2024
Credit: Getty/ICC/BCCI
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 रनों से जीत हासिल की.
मुकाबले में जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी खुशी झूम उठे. हेड कोच राहुल द्रविड़ का रिएक्शन देखने लायक था.
नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैन्स भी इस जीत से गदगद थे.
दूसरी ओर पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी इस हार के बाद काफी मायूस दिखे. नसीम शाह तो रोते हुए मैदान से बाहर निकले.
मुकाबले में पाकिस्तान टीम को जीत के लिए 120 रन बनाने थे, मगर भारतीय गेंदबाजों के आगे उसकी एक ना चली.
नतीजतन पाकिस्तान टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 113 रन ही बना सकी.
मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी जीत रही. इससे पहले उसने आयरलैंड को भी आठ विकेट से हराया था.