9 June 2024
Credit: ICC/Getty/BCCI/Star
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला गया है.
मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
मैच में टॉस के समय दिलचस्प वाकया हुआ. दरअसल टॉस का सिक्का रोहित शर्मा को उछालना था.
रोहित शर्मा ये भूल गए कि उनकी जेब में सिक्का है. उन्होंने बाबर आजम से सिक्का मांगा.
हालांकि रोहित को जल्द इस बात का अहसास हो गया कि सिक्का उन्हीं के पास है. फिर उन्होंने टॉस किया.
इस पूरे वाकये पर बाबर आजम भी हंसते नजर आए. बाबर का रिएक्शन वायरल हो रहा है.
भारतीय टीम की प्लेइंग-11: भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान की प्लेइंग-11: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमां, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन शाह आफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर और हारिस रउफ.