10 June 2024
Credit: Getty/ICC/Social Media
भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में 6 रनों से जीत हासिल की.
इस मुकाबले में भारत ने 119 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तानी टीम सात विकेट खोकर 113 रन ही जोड़ सकी.
हालांकि जीत के बावजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नाखुश दिखे दिखे. रोहित ने माना कि उनकी टीम ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की.
रोहित ने कहा, 'हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. पारी के आधे हाफ तक हम अच्छी स्थिति में थे. हम वहां अच्छी साझेदारी निभाने में नाकाम रहे.'
रोहित ने बताया, 'हमने बात की थी कि ऐसी पिच पर प्रत्येक रन मायने रखता है. ईमानदारी से कहूं तो पिछले मैच की तुलना में यह अच्छा विकेट था. इस तरह के विकेट पर थोड़ा योगदान भी बड़ा अंतर पैदा कर सकता है.'
बुमराह को लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने कहा कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान हो गया था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन किया.
मौजूदा वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी जीत रही. इससे पहले उसने आयरलैंड को भी आठ विकेट से हराया था.
दूसरी ओर पाकिस्तान टीम की यह लगातार दूसरी हार रही. पाकिस्तान को यूएसए ने भी हरा दिया था