कोहली-रोहित ने ली टी20 से विदाई तो अनुष्का-रीतिका हुईं इमोशनल, पोस्ट में लिखी ये बात

30 June 2024

Credit: ICC/Instagram

भारतीय टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया.

ब्रिजटाउन में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया.

फाइनल मुकाबले में जीत के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया.

कोहली-रोहित के संन्यास के बाद अनुष्का शर्मा और रीतिका सजदेह ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया.

रोहित की पत्नी रीतिका ने लिखा, 'कोई शब्द नहीं सिर्फ इमोशन्स और गर्व. कहने को तो बहुत कुछ है, लेकिन अभी तक शब्द नहीं मिल पा रहे हैं. ये खिलाड़ी, ये टीम.'

वहीं विराट की वाइफ अनुष्का ने लिखा, 'जब हमारी बेटी ने खिलाड़ियों को टीवी पर रोते हुए देखा तो उसकी सबसे बड़ी चिंता यही थी कि क्या उनके (विराट) पास कोई था जो उन्हें गले लगा सके. उन्हें डेढ़ बिलियन लोगों ने गले लगाया. क्या शानदार जीत और क्या उपलब्धि.'

अनुष्का ने एक दूसरे पोस्ट में विराट को टैग करते हुए लिखा, 'मुझे इस शख्स से प्यार है. इसलिए मैं तुम्हें अपना घर कहती हूं. अब जाओ और जश्न मनाओ.'

कोहली का टी20I करियर ​​​​​​​कुल टी20 मुकाबले: 125 रन बनाए: 4188, औसत: 48.69 स्ट्राइक रेट: 137.04, शतक: 1 फिफ्टी: 38, छक्के: 124, चौके: 369

रोहित का टी20I करियर कुल टी20 मुकाबले: 159 रन बनाए: 4231. औसत: 32.05 स्ट्राइक रेट: 140.89. शतक: 5 फिफ्टी: 32, छक्के: 205, चौके: 383