2 July 2024
Credit: ICC/Getty
टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया.
फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया. साउथ अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा था.
खिताबी मुकाबले में भारत से हार के बाद साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों का दिल टूट गया.
स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी भी अपने बेटे इब्राहिम और पत्नी खदीजा शरीफ संग लिपटकर रोने लगे.
ऐसे में खदीजा ने अपने पति तबरेज के आंसू पोंछे. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल हो गई.
34 साल के शम्सी ने साउथ अफ्रीका के लिए अब तक 2 टेस्ट, 51 वनडे और 70 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 167 विकेट हासिल किए.
तबरेज शम्सी जादूगर भी हैं और वह कई बार मैदान पर जादू दिखा चुके हैं. शम्सी एक प्रोफेशनल जादूगर बनना चाहते थे.
साल 2019 में मजांसी टी20 सुपर लीग के मैच में शम्सी ने विकेट लेने के बाद लाल रंग का रूमाल निकाला था. फिर अचानक वह रूमाल एक छड़ी बन गया था.