29 June 2024
Credit: ICC/Getty/AP/X
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका की टक्कर होनी है.
दोनों ही टीमें मौजूदा टूर्नामेंट में अजेय रही हैं. ऐसे में खिताबी मैच में गेंद और बल्ले के बीच दिलचस्प जंग होने की उम्मीद है.
फाइनल मैच में साउथ अफ्रीकी टीम के स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी पर भी निगाहें होंगी.
चाइनामैन गेंदबाज शम्सी शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन विकेट लिए थे.
शम्सी खिताबी मुकाबले में भी कहर बरपा सकते हैं. भारतीय बल्लेबाजों को इस गेंदबाज के खिलाफ विशेष सावधानी बरतनी होगी.
तबरेज शम्सी जादूगर भी हैं और वह कई बार मैदान पर जादू दिखा चुके हैं. शम्सी एक प्रोफेशनल जादूगर बनना चाहते थे.
साल 2019 में मजांसी टी20 सुपर लीग के मैच में शम्सी ने विकेट लेने के बाद लाल रंग का रूमाल निकाला था. फिर अचानक वह रूमाल एक छड़ी बन गया था.
शम्सी का 'शू' सेलिब्रेशन भी काफी वायरल हो चुका है. इस सेलिब्रेशन में शम्सी जूते को अपने कान के पास रखकर फोन करने का नाटक करते हैं.
34 साल के शम्सी ने साउथ अफ्रीका के लिए अब तक 2 टेस्ट, 51 वनडे और 69 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 167 विकेट हासिल किए.