30 June 2024
Credit: ICC/Getty
टीम इंडिया ने यादगार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम कर लिया.
ब्रिजटाउन में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से पराजित किया.
भारतीय टीम ने दूसरी बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता है. ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी जश्न में डूब गए.
विराट कोहली, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और रिंकू सिंह ने दलेर मेहंदी के मशहूर गाने 'तुनक तुनक तुन' पर भांगड़ा किया.
अर्शदीप ने भांगड़ा की शुरुआत की. फिर कोहली समेत बाकी खिलाड़ी भी इसमें शरीक हो गए.
विराट कोहली ने इस जीत के साथ ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया.
विराट के संन्यास के कुछ देर बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया.