टीम इंडिया के होश उड़ाएगा अमेरिका का ये खिलाड़ी, कभी भारतीय प्लेयर्स संग मचा चुका धूम

30 May 2024

Credit: Getty/BCCI

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड 2024 का आयोजन 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में होना है.

आगामी टी20 वर्ल्ड कप में सह-मेजबान यूएसए पर भी सबकी निगाहें होंगी. यूएसए की टीम में लगभग आधा दर्जन खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए सौरभ नेत्रवलकर भी अमेरिकी टीम का हिस्सा हैं. नेत्रवलकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उनका जन्म 16 अक्टूबर 1991 को मुंबई में हुआ था.

सौरभ नेत्रवलकर 2010 के अंडर-19 विश्व कप में केएल राहुल, जयदेव उनादकट और मयंक अग्रवाल जैसे स्टार भारतीय खिलाड़ियों संग खेल चुके हैं.

नेत्रवलकर ने साल 2013 में मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. हालांकि ज्यादा मौके नहीं मिलने के बाद सौरभ ने USA का रुख किया.

फिर सौरभ ने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की. सौरभ सॉफ्टवेयर फर्म ओरेकल (Oracle) में काम करते हैं.

Oracle मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2024 का आधिकारिक टाइटल स्पॉन्सर है. सौरभ मेजर लीग क्रिकेट में वॉशिंगटन फ्रीडम का प्रतिनिधित्व करते हैं.

नेत्रवलकर ने 2019 में यूएसए के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. नेत्रवलकर ने अब तक यूएसए के लिए 48 वनडे और 27 टी20 मैच खेले हैं.

इस दौरान 32 साल के सौरभ नेत्रवलकर ने वनडे इंटरनेशनल में 73 और टी20 इंटरनेशनल में 27 विकेट लिए.

टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिकी टीम भारत के ही ग्रुप में है. दोनों टीमों के बीच 12 जून को न्यूयॉर्क में मैच होगा.

अमेरिकी टीम: मोनांक पटेल (कप्तान/विकेटकीपर), आरोन जोन्स, एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नीतीश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेत्रवलकर , शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर.