17 June 2024
Credit: Getty/ICC/BCCI
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और वह सुपर 8 में पहुंच चुकी है.
सुपर 8 में भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 जून को बारबाडोस में अफगानिस्तान से खेलेगी.
अफगानिस्तान की टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, ऐसे में भारत के लिए यह मैच आसान नहीं रहने वाला है.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.
भारतीय टीम के ओपनर्स रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस गेंदबाज के खिलाफ खासा सावधानी बरतनी होगी.
हालिया सालों में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज जूझते दिखे हैं. मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट और शाहीन आफरीदी जैसे बॉलर्स ने शुरुआती ओवरों में भारतीय बैटर्स को काफी परेशान किया है.
बता दें कि फजलहक फारूकी ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में कुल 3 मैचों में 3.50 की औसत से सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए हैं.
23 साल के फारूकी ने युगांडा के खिलाफ मैच में महज 9 रन देकर पांच विकेट लिए थे.
फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भी फारूकी का जलवा देखने को मिला और उन्होंने 17 रन देकर चार विकेट निकाले.
इसके बाद पापुआ न्यू गिनी (PNG) के विरुद्ध मैच में फारूकी ने 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए.