28 June 2024
Credit: Getty/ICC
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली ने बल्ले से निराश किया.
कोहली बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली की गेंद पर बोल्ड हो गए. कोहली ने 9 गेंदों पर 9 रन बनाए, जिसमें एक छक्का शामिल रहा.
कोहली के सस्ते में आउट होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का गुस्सा फूट पड़ा.
शास्त्री ने कहा कि कोहली अपना नेचुरल गेम नहीं खेल रहे हैं. कोहली को परिस्थितियों के अनुसार खेलना चाहिए.
शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'यह उनका (विराट कोहली) गेम नहीं है. उन्हें परिस्थितियों के अनुसार खेलना चाहिए और अपना स्वाभाविक खेल दिखाना चाहिए. फिर उनके पास तेजी से रन बनाने और अंत में पकड़ बनाने की क्षमता है.'
शास्त्री ने कहा, 'वह शॉट्स बनाने का प्रयास कर रहे हैं. जब आप फॉर्म में नहीं होते हैं तो आप यही करते हैं.'
विराट कोहली के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 काफी खराब रहा है. उन्होंने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में 7 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 75 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 37 रन रहा.