6 June 2024
Credit: Getty/BCCI
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को ब्लॉकबस्टर मैच खेला जाना है.
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से होगा.
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर फैन्स में जबरदस्त क्रेज है. इस मैच के सभी टिकट्स बिक चुके हैं.
वहीं पार्किंग फीस भी आसमान छू चुकी है. इस मैच के लिए पार्किंग फीस 1200 डॉलर (लगभग एक लाख रुपये) है.
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत-आयरलैंड मैच में कमेंट्री के दौरान ये जानकारी दी. सिद्धू को यह बात उनके ड्राइवर ने बताई.
ICC के मुताबिक, पहले फेज में टिकटों की बिक्री के दौरान टिकटों की सबसे कम कीमत करीब 497 रुपये रही थी. जबकि अधिकतम कीमत 33,148 रुपये (बगैर टैक्स) के रखी गई थी. हालांकि, टिकट के दाम अब आसमान छू रहे हैं.
खराब राजनीतिक एवं कूटनीतिक संबंधों के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 के बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है.
दोनों टीमें एशिया कप या आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही भिड़ती हैं. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भी दोनों के बीच मैच हुआ था.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज.
रिजर्व खिलाड़ीः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास आफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह आफरीदी और उस्मान खान.