30 June 2024
Credit: ICC/Getty/Star Sports
टीम इंडिया ने यादगार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया.
फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया. भारत दूसरी बार टी20 चैम्पियन बना है.
भारत की जीत के बाद पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान भी इमोशनल हो गए. कमेंट्री कर रहे इरफान की आंखों से आंसू छलक पड़े.
इरफान पठान ने रोते हुए कहा, 'बुमराह, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या का शुक्रगुजार हूं.' इरफान ने कहा कि वो सूर्यकुमार यादव का कैच नहीं भूलेंगे, उनकी आखिरी सांस भी चल रही होगी तो इसे नहीं भूल सकते.
इरफान ने बताया, 'पिछले दस दिन मेरे लिए काफी मुश्किल थे. ये जो आसू हैं वो सिर्फ दुख के आंसू नहीं हैं, ये खुशी के आंसू हैं जो मेरी जिंदगी में आए हैं. टीम इंडिया बहुत-बहुत शुक्रिया.'
कुछ महीने पहले ही इरफान पठान ने हार्दिक पंड्या पर सवाल खड़े किए थे. इरफान ने बीसीसीआई द्वारा हार्दिक को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट देने का भी विरोध किया था.
इरफान ने कहा था, 'यदि हार्दिक जैसे खिलाड़ी लाल गेंद क्रिकेट नहीं खेलना चाहते, तो क्या उन्हें नेशनल ड्यूटी पर नहीं होने पर व्हाइट बॉल वाले घरेलू क्रिकेट में भाग लेना चाहिए? यदि यह सभी पर लागू नहीं होता तो भारतीय क्रिकेट मनचाहे परिणाम नहीं हासिल कर पाएगा.'
हार्दिक को जब टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुना गया था, तब भी इरफान पठान नाराज दिखे थे. इरफान ने कहा था कि रिंकू और हार्दिक के लिए अलग-अलग चयन के मानक क्यों हैं.