1 June 2024
Credit: ICC/Getty/BCCI
भारतीय टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम कर लिया.
ब्रिजटाउन में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराया.
टीम इंडिया ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है. इससे पहले उसने 2007 के संस्करण में भी ट्रॉफी जीती थी.
फाइनल मैच के बाद रोहित ने बीसीसीआई सचिव जय शाह से ट्रॉफी ली. हालांकि इस दौरान उनका अंदाज वायरल हो गया.
रोहित शर्मा ने WWE सुपरस्टार रिक फ्लेयर की नकल करते हुए स्टेज पर एंट्री ली. रिक फ्लेयर को रिंग के अंदर धांसू एंट्री के लिए जाना जाता था. रिंग में उनका वू करने का अंदाज काफी खास था.
रोहित ने इसके लिए स्पिनर कुलदीप यादव से ट्रेनिंग ली थी. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुलदीप बता रहे हैं कि ट्रॉफी कैसे उठानी है.
भारत की खिताबी जीत के बाद विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया.
इसके कुछ देर बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया.
कोहली-रोहित के बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने की घोषणा की.