बुमराह-अर्शदीप नहीं... सुपर 8 में ये खिलाड़ी साबित होगा X फैक्टर, रोहित जरूर देंगे मौका!

19 June 2024

Credit: Getty/ICC

टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब सुपर 8 स्टेज में पहुंच चुका है. भारत सुपर 8 में अपना पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान से खेलेगा.

भारतीय समयानुसार यह मुकाबला रात 8 बजे से बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में  खेला जाएगा.

भारतीय टीम ने अपने सभी लीग मैच अमेरिका में खेले थे, लेकिन अब उसे कैरेबियन पिचों पर मैच खेलने हैं.

वेस्टइंडीज की पिचें स्पिनर्स के मददगार मानी जाती हैं. ऐसे में भारत चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को उतार सकता है.

कुलदीप लीग मैचों के दौरान बेंच पर बैठे रहे थे. भारत ने तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को उतारा था, ताकि बल्लेबाजी में गहराई रहे.

मगर वेस्टइंडीज में कुलदीप का रोल काफी अहम रहने वाला है. कुलदीप को अफगानिस्तान के खिलाफ मौका मिलने की संभावना है.

कप्तान रोहित शर्मा चार ऑस्ट्रेलिया (दो तेज गेंदबाज और दो स्पिनर) के इस्तेमाल पर जोर दे चुके हैं, ऐसे में कुलदीप के खेलने की स्थिति में मोहम्मद सिराज को बाहर रहना पड़ेगा.

अगर अभ्यास पिच की तरह ही मुख्य पिच पर गेंद टर्न लेती है तो कुलदीप को जरूर उतारा जाएगा. वैसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच यहां लीग मैच में पिच बल्लेबाजों की मददगार थी.

कुलदीप यादव ने भारत के लिए 35 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 6.74 की इकोनॉमी रेट से 59 विकेट चटकाए हैं.