वर्ल्ड कप मैच में बवाल... अंपायर नितिन मेनन से भिड़ा ये खिलाड़ी, VIDEO

10 June 2024

Credit: ICC/BCCI/X

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 36 रनों से हरा दिया था.

इस मुकाबले के दौरान मैदान पर बवाल भी देखने को मिला. मैथ्यू वेड और अंपायर नितिन मेनन के बीच तीखी बहस हुई.

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 18वें ओवर में ये वाकया हुआ. उस ओवर में वेड ने आदिल राशिद की दूसरी गेंद पर चौका लगाया.

इसके बाद वेड आदिल राशिद की अगली गेंद को खेलने के लिए तैयार हुए. हालांकि राशिद ने गेंद रिलीज की, तो वेड ने उसे छोड़ने का मन बनाया. 

हालांकि वेड ने गेंद को छोड़ने की बजाय उसे सामने की तरफ डिफेंड कर दिया. नियमानुसार अगर वेड ने शॉट नहीं खेला होता तो गेंद को डेड करार दिया जा सकता था. 

इसके बावजूद वेड चाहते थे कि अंपायर इसे डेड बॉल करार दें. मगर अंपायर नितिन मेनन ने डेड बॉल घोषित नहीं किया.

इसके बाद वेड मेनन से बहस करते दिखे. वेड आक्रामक तरीके से उनकी ओर बढ़े. जवाब में मेनन ने वेड को पीछे हटने का इशारा किया.

बारबाडोस में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 201 रन बनाए.

जवाब में इंग्लिश टीम निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 165 रन ही बना पाई.