14 June 2024
Credit: Getty/ICC
इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से लेकर 29 जून के दौरान वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जा रहा है.
वर्ल्ड कप में बल्ले और गेंद के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिल रहा है. हालांकि बल्लेबाजों के मुकाबले इस बार वर्ल्ड कप में गेंदबाजों का दबदबा रहा है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक 9 मौके ऐसे आए, जब कोई टीम 100 या उससे कम के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. यह एक रिकॉर्ड है.
इससे पहले 2021 और 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में 8-8 मौकों पर कोई टीम 100 या उससे कम रनों के भीतर ऑलआउट हुई थी.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक सिर्फ एक बार 200 से ज्यादा का स्कोर बना है. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 201/7 रन बनाए थे.
दो टीमें तो ऐसी रहीं, जो दो-दो बार इस वर्ल्ड कप में 100 रनों के भीतर ऑलआउट हुईं. इसमें युगांडा (39, 58) और पापुआ न्यू गिनी (77, 95) का नाम शामिल है.
टी20 वर्ल्ड कप में 100 या उससे कम के ऑलआउट स्कोर 9*- 2024 8- 2014, 2021 4- 2010 3- 2007, 2009, 2012 2- 2016 1- 2022