'आप किसी से हारें, मगर...', भारत-पाकिस्तान मैच पर सिद्धू का बयान VIRAL

8 June 2024

Credit: Getty/ICC

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप में 9 जून को न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है. 

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होगा.

फैन्स इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी इस मैच को लेकर उत्साहित हैं.

सिद्धू ने भारत-पाकिस्तान मैच को सबसे बड़ा मुकाबला करार दिया. सिद्धू ने कहा कि अगर आप पाकिस्तान से जीत गए तो समझो आपने विश्व कप जीत लिया. 

सिद्धू ने इंडिया टुडे से कहा, 'हार को निगलने पर दुख नहीं होता, लेकिन यहां कोई हार स्वीकार नहीं करना चाहता. आप किसी से भी हारें, मगर आपको पाकिस्तान से नहीं हारना चाहिए. अगर आप पाकिस्तान से जीत गए तो समझिए आपने विश्व कप जीत लिया.'

सिद्धू ने आगे कहा, 'हारने पर हमेशा प्रतिशोध की भावना होती है. यहां कोई हारना नहीं चाहता. हालांकि, अब चीजें थोड़ी बदल गई हैं, क्योंकि टीमों को अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिलता.'

सिद्धू ने कहा, 'एक तरफ बढ़त है तो दूसरी तरफ गिरावट है. आप इंग्लैंड से हार गए. आप टेस्ट खेलने वाले देश हैं और आप अमेरिका से हार गए. पाकिस्तान की टीम में बल्लेबाजी नहीं है. आप किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रह सकते. जबकि टी20 विश्व कप में भारत की टीम संतुलित है.'