9 June 2024
Credit: Getty/BCCI/X
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में मुकाबला खेला गया है.
इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी न्यूयॉर्क में हैं. नवजोत स्टार स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं.
मैच से पहले नवजोत सिंह नवजोत सिद्धू ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी से मुलाकात की.
इस दौरान सिद्धू ने आफरीदी को गले लगा लिया. सिद्धू ने कहा, 'हैंडसम आफरीदी. क्या इससे ज्यादा समझदार कोई और है.'
इस पर शाहिद अफरीदी ने कहा कि उन्होंने पाजी (सिद्धू) के साथ बहुत क्रिकेट खेला है.
सिद्धू ने आफरीदी से कहा कि तुम्हारे पास ऐसे बंदे कहां चले गए. सिद्धू के कहने का मतलब था कि पाकिस्तान टीम में आफरीदी जैसे ऑलराउंडर अब नहीं दिखते हैं.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास आफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह आफरीदी, उस्मान खान.