WC जीतने पर पाकिस्तानी खिलाड़ी होंगे मालामाल! PCB का बड़ा ऐलान

6 May 2024

Credit: PCB/Getty

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाना है.

पाकिस्तान टीम भी आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेगी. टीम के खिलाड़ी वर्ल्ड कप की तैयारियों में भी जुट चुके हैं.

अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. यदि पाकिस्तान टीम खिताब जीतती है, तो बोर्ड की ओर से खिलाड़ियों को इनाम मिलेगा.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) विश्व कप जीतने पर हर खिलाड़ी को एक लाख डॉलर (लगभग 83.47 लाख रुपये) देगा.

पाकिस्तान टीम टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे पर गई है. पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने खिलाड़ियों के साथ लगभग दो घंटे बिताने के बाद यह घोषणा की.

नकवी ने यह भी कहा कि ट्रॉफी उठाने की तुलना में पुरस्कार राशि का कोई महत्व नहीं है. उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम पाकिस्तान का झंडा फहराएगी.

नकवी ने खिलाड़ियों से कहा, 'देश को आप से बहुत उम्मीदें हैं और आपको उन उम्मीदों पर खरा उतरना होगा.'

पाकिस्तान टीम को टी20 वर्ल्ड कप में भारत के ग्रुप में रखा गया है. भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में होगा.