दीपिका पादुकोण के 'ढोल बाजे' पर पाकिस्तानी गेंदबाज ने लगाए ठुमके, VIDEO

11 June 2024

Credit: ICC/BCCI/Star Sports

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में महामुकाबला खेला गया.

9 जून को खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह रनों से शिकस्त दी थी.

मुकाबले में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अच्छा प्रदर्शन किया और 23 रन देकर 2 विकेट लिए.

मोहम्मद आमिर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह 'नगाड़ा संग ढोल बाजे' गाने पर डांस करते दिखे. 

यह गाना राम लीला मूवी का है, जिसमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में थे.

मैच फ‍िक्स‍िंग मामले में सजा काट चुके मोहम्मद आमिर ने तीन साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है.

सलमान बट, मोहम्मद आसिफ के साथ आमिर को 2010 में पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के लिए प्रतिबंध का सामना करना पड़ा था. 

मोहम्मद आम‍िर का इंटरनेशनल कर‍ियर 36 टेस्ट, 119 विकेट, 751 रन 61 वनडे, 81 विकेट, 363 रन 60 टी20, 65 विकेट, 65 रन