7 June 2024
Credit: Getty Images/ICC
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को अमेरिका के हाथों सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा.
सुपर ओवर में पाकिस्तान टीम को जीत के लिए 19 रन बनाने थे, लेकिन वह 13 रन ही बना सकी.
अब इस मैच से जुड़ा एक विवाद सामने आया है. अमेरिकी क्रिकेटर रस्टी थेरॉन ने हारिस रऊफ पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया है.
थेरॉन ने दावा किया कि रऊफ बॉल को अपने नाखूनों से खुरच रहे थे, ताकि रिवर्स स्विंग कराया जा सके.
थेरॉन ने लिखा, 'आईसीसी, क्या यह सिर्फ दिखावा किया जा रहा कि पाकिस्तान बदली हुई गेंद को टेम्पर नहीं कर रहा है. 2 ओवर पहले ही बदली गई गेंद को रिवर्स करना? आप देख सकते हैं कि हारिस गेंद पर अपने अंगूठे के नाखून को चला रहे हैं.'
अमेरिका की पारी का आखिरी ओवर हारिस रऊफ ने फेंका था, जिसमें 14 रन बने और मैच सुपर ओवर में चला गया था.
थेरॉन ने अब तक 18 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 55 विकेट लिए हैं. अमेरिका से पहले थेरॉन साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते थे.
38 साल के रस्टी थेरॉन आईपीएल का भी हिस्सा रह चुके हैं. थेरॉन ने आईपीएल में 10 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 9 विकेट लिए.