7 June 2024
Credit:Getty/Social Media
पाकिस्तान को आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा था. सुपर ओवर में अमेरिका ने 19 रन बनाए, मगर पाकिस्तान 13 रन ही बना सका.
पाकिस्तान की हार के बार एक वीडियो फिर वायरल हो रहा है. इसमें एक पाकिस्तानी फैन अपनी टीम के प्रदर्शन की आलोचना कर रही है.
ये वीडियो हाल ही में हुई पाकिस्तान-इंग्लैंड सीरीज का है, जिसमें बाबर ब्रिगेड को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था.
अब पाकिस्तान की हार के बाद इस वीडियो को फैन्स शेयर कर रहे हैं. वीडियो में जो लड़की दिख रही है, उसका नाम नबीहा है.
नबीहा कहती है, 'दिल कैसे बड़ा करें. एक ही दिल है कितनी बार तोड़ेंगे. तोड़-तोड़कर उन्होंने दिल को खत्म कर दिया है. कहां से मैं दिल बड़ा करूं. जीतते कम हैं हारते ज्यादा हैं. हम हर मैच में सपोर्ट करने के लिए मौजूद रहते हैं, लेकिन आप कब अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'
पाकिस्तान टीम अब अपने अगले मुकाबले में 9 जून को न्यूयॉर्क में भारत का सामना करेगी.