23 June 2024
Credit: Getty/ICC
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के एक अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश का सामना हुआ.
किंग्सटाउन में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया.
कमिंस ने इस मैच में हैट्रिक ली. कमिंस ने लगातार गेंदों पर राशिद खान, करीम जनत और गुलबदीन नायब को आउट किया.
पैट कमिंस ने लगातार दूसरे मैच में हैट्रिक ली है. इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में भी हैट्रिक ली थी.
कमिंस दुनिया के ऐसे पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में लगातार दो मैचों में हैट्रिक ली.
साथ ही पैट कमिंस ऐसे चौथे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में दो बार हैट्रिक ली.
कमिंस से पहले लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), टिम साउदी (न्यूजीलैंड), मार्क पावलोविच (सर्बिया) और वसीम अब्बास (माल्टा) ही ऐसा कर पाए थे.
पैट कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद खान को टिम डेविड के हाथों कैच कराया.
फिर 20वें ओवर में कमिंस ने पहली गेंद करीम जनत और दूसरी गेंद पर गुलबदीन नायब को चलता किया. जनत का कैच टिम डेविड और नायब का कैच ग्लेन मैक्सवेल ने लपका.
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की यह आठवीं हैट्रिक रही. वहीं ये पांचवां मौका रहा, जब किसी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक ली.
टी20 विश्व कप में हैट्रिक ब्रेट ली (AUS) vs बांग्लादेश, 2007 कर्टिस कैम्फर (IRE) vs नीदरलैंड्स, 2021 वी. हसारंगा (SL) vs साउथ अफ्रीका, 2021 कगिसो रबाडा (SA) vs इंग्लैंड, 2021 कार्तिक मयप्पन (UAE) vs श्रीलंका, 2022 जोशुआ लिटिल (IRE) vs न्यूजीलैंड, 2022 पैट कमिंस (AUS) vs बांग्लादेश, 2024 पैट कमिंस (AUS) vs अफगानिस्तान, 2024
टी20 में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रेट ली vs बांग्लादेश, केप टाउन, 2007 एश्टन एगर vs साउथ अफ्रीका, 2020 नाथन एलिस vs बांग्लादेश, 2021 पैट कमिंस vs बांग्लादेश, 2024 पैट कमिंस vs अफगानिस्तान, 2024
टी20 इंटरनेशल मैचों में दो हैट्रिक लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) टिम साउदी (न्यूजीलैंड) मार्क पावलोविच (सर्बिया) वसीम अब्बास (माल्टा) पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)